झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सोरेन को यह बताना ाचहिए कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव पर सरकार इतनी मेहरबान क्यों है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लालू के खिलाफ कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर उन्हें रिम्स के केली बंगले से हटाकर जेल भेजा जाना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेल में बंद एक सजायाफ्ता फोन कर बिहार विधानसभा के सदस्य को प्रलोभन दे रहे हैं. यह सरासर हॉर्स ट्रेडिंग का मामला है.
लालू यादव का फोन नंवबर ौर ऑडियो सार्वजनिक होने के बाद भी सरकार चुप है. अब चाहे तो हेमंत सोरेन की सरकार लालू को बिहार ही भेज दे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि फोन करने के मामले में तत्काल लालू पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए और उन्हें बंगला से हटाया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: धनबाद में गोविंदपुर थाना का दारोगा 50 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. जेल मैनुअल का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. मरांडी ने पूरे प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है.
उधर बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि लालू को तिहाड़ जेल भेजा जाए. जेल में रहकर वे एनडीए के विधायकों को प्रलोभन दे रहे हैं. झारखंड की सरकार ने उन्हें खुली छूट दे रखी है.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)