कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर पुलिस के अवरोधक तोड़ते हुए दिल्ली में दाखिल हो गए हैं. गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को लेकर अफरा- तफरी का माहौल है.
दिल्ली के मुकरबा चौक पर लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधक तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों के समूह पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं.
सुरक्षा के लिहाज से हज़ारों की संख्या में पुलिसबल मौजूद हैं लेकिन इससे भी कहीं अधिक संख्या में यहां किसान सड़कों पर उतर आए.
Delhi: Following farmer-police clash at ITO, a group of farmers reach Red Fort pic.twitter.com/kZ7QYVBwyr
— ANI (@ANI) January 26, 2021
किसानों ने पुलिस के आंसू गैस छोड़ने वाली गाड़ियों और रैपिड एक्शन फोर्ट की गाड़ियों पर कब्ज़ा कर लिया है. यहां पुलिसबल उन्हें रोकने के लिए कुछ अधिक नहीं कर नहीं पा रही है.
किसान सरकार से नाराज़ दिख रहे हैं और गुस्से में हैं. किसानों का कहना है कि वो पुलिस के दिए रूट के अनुसार नहीं जाएंगे बल्कि अपने तय किए रूट यानी रिंग रोड पर परेड निकालेंगे और परेड पूरी किए बिना नहीं वापिस जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच करेगी, 22 एफआईआर दर्ज, 200 लोग हिरासत में
समाचार एजेसी एएनआई के मुताबिक इससे पहले सुबह में प्रदर्शनकारियों की भीड़ टिकारी बॉर्डर पर जमा हुई, उधर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर पांडव नगर के पास पुलिस बैरिकेड को हटा दिया.
दिल्ली के अंदर प्रवेश करने के लिए करनाल बाइपास के पास बैरिकेड तोड़ दी गई.
इधर संजय नगर ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. सिंघु से किसानों की ट्रैक्टर रैली यहां पहुंची थी.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)