पलामू के दुबियाखांड -बेतला-बरवाडीह रोड मे डीएवी कॉलेज के समीप स्टेट हाईवे पर सड़क दुर्धटना मे तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. तीनो युवक एक ही बाइक पर सवार थे.
घटना दीपवली शाम की है. सतबरवा पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनो युवक चियांकी से बरवाडीह अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। रास्ते मे भुसाड़िया गांव के नजदीक डीएवी कॉलेज के तीखे मोड पर अनियंत्रित होकर बाइक पलाश के पेड से जा टकराई. मौके पर तीनों युवको ने दम तोड़ दिया.
मृत युवकों की पहचान पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चिंयाकी स्थित पछियारा टोला के राजेंद्र राम, मिथुन राम और रवि कुमार के रूप मे हुई है. तीनों की उम्र 17 से 18 साल है.
सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये पलामू मेडिकल कॉलेज मेदिनीनगर भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 50-50 के फॉर्मूले पर किए वादे से मुकर नहीं सकती बीजेपी
मृतक राजेंद्र राम के पिता महेश राम ने बताया कि मेरा पुत्र अपने दोनों साथियों के साथ बीमार मामा को देखने के लिये बरवाडीह जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. इस घटना से युवकों के घरों में मातम पसरा है. दीपावली की शाम गांव में भी शोक छाया रहा. इससे पहले सतबरवा तथा पछियारा टोला से कई ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)