झारखंड में धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना में तैनात दारोगा मुनेश तिवारी को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की धनबाद टीम ने की है.
मुनेश तिवारी प्रशिक्षु दारोगा हैं और दो साल पहले उन्होंने ट्रेनिंग पूरी की है.
जानकारी के मुताबिक अवैध कोयला से जुड़े केस मे दारोगा मुनेश कुमार तिवारी ने केस में आरोपित पक्ष को बचाने के लिए ढाई लाख रुपए मांगा था.
झरिया निवासी विहिप नेता रमेश पांडे ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी से की थी. एसीबी ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और
शिकायत का सत्यापन किया. सही पाए जाने के बाद एसीबी ने आज दारोगा को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. अब उन्हें जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
दो दिन पहले ही एसीबी ने कोडरमा जिले के जयनगर अंचल में कार्यरत नाजिर प्रमोद कुमार बक्शी को 33 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था.
बक्शी म्यूटेशन के एक मामले में घूस ले रहे थे.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)