झारखंड में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू संताल परगना में शिकारीपाड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह सीट अभी जेएमएम के कब्जे में है. और नलिन सोरेन ने लगातार पांच बार यहां से चुनाव जीता है.
शिकारीपाड़ा में प्रेस कांफ्रेस कर सालखन मुर्मू ने कहा है की झारखंड में जदयू सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटा है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और जेएमएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के 19 साल बाद भी आदिवासी और मूलवासी को अपने सपनों का झारखंड अब तक नहीं मिल सका.
आदिवासियों और मूलवासियों को एक सशक्त विकल्प की तलाश है. यह विकल्प जदयू ही हो सकता है. सालखन मुर्मू ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के विकास का मॉडल ही झारखंड में काम करेगी. जदयू झारखंड में 73 फीसदी आरक्षण का पक्षधर है.
उन्होंने आरोप लगाया कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन इस राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन भूमि, भाषा और नौकरी बचाने में असमर्थ रहे. सीएनटी व एसपीटी कानून को उन दोनों ने खुद तोड़ा. संताली भाषा की मान सम्मान और प्रथम राज्य भाषा बनाने में कोई योगदान नहीं किया. सरना धर्म कोड के लिए कभी कुछ नहीं कहा. झारखंडी डोमिसाइल नीति बनाने का वादा कर सब को धोखा दिया.
बीजेपी की सरकार पर उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद कर सरकार शराब की दुकानें खोलने में जुटी है. पूर्व सांसद ने बताया कि पाकुड़ में एक सितंबर को साहिबगंज में दो सितंबर को और गोडडा में तीन सितंबर को जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा. जबकि सात सितंबर को नीतीश कुमार का रांची में कार्यक्रम होगा.
इसे भी पढ़ें: ई-टिकट अब महंगा, आईआरसीटीसी एक सितंबर से लगाएगा सेवा शुल्क
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)