लंबे दिनों से बीजेपी से अलग-थलग चल रहे प्रेम कटारूका आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए हैं. रांची और झारखंड बीजेपी में वे विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. साथ है चैंबर ऑफ कॉमर्स से भी जुड़े रहे हैं.
बेबाक बोलने के लिए उन्हें जाना जाता रहा है. अभी वे मंडल रेलवे उपभोक्ता सलाहाकार समिति के सदस्य हैं.
रेलवे पैसेंजर की सुविधा और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े प्रेम कटारूका ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जेडीयू में शामिल होने की जानकारी साझा की है. जेडीयू में शामिल होने के साथ ह प्रेम कटारूका ने कहा है कि 'झारखंड के नवनिर्माण में समर्पित रहूंगा.'
गौरतलब है कि पूर्व में झारखंड बीजेपी की प्रभारी रहीं करूणा शुक्ला के कार्यकाल में प्रेम कटारूका की पार्टी से खटपट हुई थी. उसके बाद से वे लगातार बीजेपी से दूरी बनाए हुए थे. पार्टी ने भी उन्हें तवज्जो नहीं दिया. जबकि रांची में बीजेपी के वे पुराने कैडर रहे हैं.
राजधानी रांची के विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं पर वे टिप्पणी करते रहे हैं. साथ ही जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को सुझाव भी देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर बड़ा तालाब में रात्रि बाजार लगाए जाने के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए इसे स्थगित किए जाने का सुझाव दिया था.
इसे भी पढ़ें: आवाज में असरः राशन और पेंशन का कागज लेकर अफसर पहुंचे आदिम जनजातियों के गांव
जेडीयू में शामिल होने के मौके पर झारखंड के नेता प्रवीण सिंह भी मौजूद थे. प्रवीण सिंह ने भी लंबे दिनों तक बीजेपी की राजनीति की. बाद में वे जेवीएम में शामिल हुए. जेवीएम में वे महासचिव के पद पर रहते हुए एक कुशल रणनीतिकार के तौर पर काम करते रहे.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)