पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के एनएच 98 स्थित एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है.
गुरुवार की देर रात छतरपुर- औरंगाबाद मुख्यमार्ग पर यह घटना हुई है.
जानकारी के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद जिला के नबीनगर निवासी संजय प्रसाद अपनी पुत्री का तिलक चढ़ा कर डालटनगंज (पलामू) से वापस नबीनगर (बिहार) लौट रहे थे.
एनएच 98 पर महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
इस घटना में मौके पर ही कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पुलिस एंबुलेंस से छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी कथित तौर पर नजरबंद
दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस द्वारा छतरपुर थाना लाया गया. उसके बाद कार में फंसे दोनों शवों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे में मारे गए लोगों के परिजन छतरपुर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार थे.
छतरपुर के थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि घटना काफी दर्दनाक है.
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को निकाला जा सका. कार में लड़की के पिता समेत चार लोग ही सवार थे और सभी की मौत हो गई है. मेदिनीनगर में तिलक चढ़ाने के बाद सभी रात में ही घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घटना हुई है.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)