झारखंड के पलामू में पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जेजेएमपी नक्सली संगठन का कमांडर महेश भुइंया मारा गया है. मौके से पुलिस ने नक्सलियों के हथियार और कई सामान भी बरामद किए हैं. पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट गांव के जंगली इलाके में पुलिस और नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) दस्ते के साथ मुठभे प्राप्त जानकारी के अनुसार जेजेएमपी के दस्ते को कमांडर महेश भुइंया ही लीड कर रहा था। पलामू के एसपी संजीव कुमार ने घटना की करते हुए बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर काफी देर तक फायरिंग होते रही। एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट इलाके में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी की मौजूदगी देखी गयी थी। सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर गांव की घेराबंदी की, जिसकी भनक नक्सलियों को हो गयी। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान जेजेएमपी का एरिया कमांडर महेश जी उर्फ महेश भुइयां को गोली लगी, और वह वहीं ढेर हो गया। हालांकि जंगली इलाका होने की वजह से मुठभेड़ के बाद दस्ते के अन्य सदस्य मौके से भागने में सफल रहे।
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)