कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप बातचीत लीक को लेकर बड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से पूरी तरह समझौता किया गया.
उन्होंने कहा, "जो लोग दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट देते हैं, वे अब पूरी तरह से उजागर हो गए हैं."
काँग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने सरकार को आर्थिक मोर्चे पर भी घेरा और कहा कि सरकार निजीकरण की हड़बड़ी में है.
उन्होंने कहा, "सरकार को निजीकरण की घबराहट ने जकड़ लिया है."
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर किसानों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का भी आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, "सरकार ने किसानों के साथ अब तक की बातचीत में चौंका देने वाली असंवदेनशीलता और अहंकार का प्रदर्शन किया है.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)