झारखंड में मांडर से विधायक बंधु तिर्की ने एक बार फिर जमीन में हेराफेरी और गरीब रैयतों की परेशानी को लेकर सिस्टम के साथ सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा है कि जमीन का काम अंचल से जिलाधिकारी ऑफिस तक बिना पैसे का नहीं होता. बड़े पैमाने पर दस्तावेज में हेराफेरी और छेड़छाड़ हो रही है. हल्का कर्मचारी और दलालों का सांठगांठ सरकारी कामकाज पर हावी है.
बंधु चिर्की ने आज प्रेस कांफ्रेस कर आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय और रिकॉर्ड रूम (अभिलेखागार) में कागजात की हेराफेरी और छेड़छाड़ हो रही है. यही हाल रहा, तो कमजोर रैयतों की जमीन हाथ से निकल जाएगी. फर्जी कागज तैयार कर जमीन की जमाबंदी की जा रही है.
उन्होंने कहा, ''रिकॉर्ड रूम में भू-माफियाओं की जबरदस्त पकड़ है. रजिस्ट्री ऑफिस में भी दस्तावेज में बड़े पैमाने पर दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ हो रही है. रजिस्टर टू 1956 में बना था, जो जमाबंदी का मूल आधार है. इसका वॉल्यूम वन फट कर चिथडा हो गया है. कई दफ्तरों में दलाल-कर्मचारी ने सजिशन फाड़ दिया है. नया रजिस्टर टू में संधारण किया जा रहा है. इसमें भारी हेराफेरी है. एक व्यक्ति की जमीन का रसीद चार व्यक्ति के नाम पर काटा ज रहा है. कंटीन्यूस खतियान भी अंचल कार्यालय से गायब कर दिया गया है.''
खतियान का तत्काल प्रकाशन हो
विधायक ने कहा, ''हम चाहेंगे कि सरकार तत्काल खतियान का प्रकाशन करे खतियान का. इसके नहीं होने से रैयत कोर्ट कचहरी के चक्कर में फंस गया है. फर्जी तरीके से डरा कर धमका कर कमजोर आदिवासी गैर आदिवासी की जमीन लूटी जा रही है. जल , जगंल, जमीन के मुद्दे पर वोट लेकर सत्ता में हेमंत सोरेन जमीन की रक्षा करें. सरकार गलती और गड़बड़ियां जान रही है. इसके बाद भी लूट का बोलबाला है. एक ही जमीन की तीन लोग के नाम रसीद कट जाता है. चार लोगों के नाम रजिस्ट्री हो जाती है''.
बधु तिर्की ने यह भी कहा कि भूमि सुधार राजस्व विभाग के सचिव किसी काम के नहीं हैं. उन्होंने सारा काम उलझा कर रखा है. सरकार उन्हें तत्काल हटाए.
इसके साथ ही विधायक ने साल 2003 में तत्कालीन सचिव एसी रंजन द्वारा उपायुक्तों के नाम भेजी चिट्ठी की चर्चा की, जिसमें रसीद काटने, लगान निर्धारण और रजिस्टर टू के संधारण में गड़बड़ियों तथा हल्का कर्मचारी के कार्यों को जवाबदेह बनाने के निर्देश गए थे.
विधायक ने कहा कि यह पत्र जाहिर है कि अंचल कार्यालयों में कितनी गड़बड़ियां हैं.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)