झारखंड में आज से शराब की बिक्री शुरू हो गई है. पीने वालों को शराब सहुलियत से मिल सके, इसके लिए सरकार ने तीन तरीके निकाले हैं. इस बारे में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है.
उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि शराब एमआरपी पर नहीं मिलेगी. राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की बिक्री एमआरपी से 20-22% ज्यादा दर पर की जाएगी.
जारी निर्देश में कहा गया है कि पूर्व की तरह काउंटर से शाराब की बिक्री होगी, पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री का केवल यही माध्यम काम करेगा.
वहीं, शहरों में काउंटर के साथ साथ ई टोकन के माध्यम से भी शाराब की बिक्री होगी. कतार में लगने से बचने के लिए पहले ही ई-टोकन लिया जा सकता है. इसके लिए https://jhexcisetoken.nic.in/excisetoken/ पर जाकर ई-टोकन लेना होगा.
एक मोबाईल संख्या पर एक दिन में सिर्फ एक टोकन प्राप्त किया जा सकता है. टोकन प्राप्त करने के लिए आप अपने जिले के किसी दुकान एवं क्रय के लिए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच किसी एक घंटे के स्लॉट का चयन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: रिकवरी रेट बढ़कर 39.62 प्रतिशत हुआ, पर कई राज्यों में जारी है कोरोना का कहर
इसके अलावा होम डिलेवरी के लिए जोमैटो और स्विगी पर ऑर्डर कर सकते हैं. ग्राहक इन दोनों हीं सर्विस प्रोवाइडर के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. राज्य मे रांची,बोकारो,धनबाद,जमशेदपुर समेत नौ बड़े शहर हैं, जहां ये सेवा उपलब्ध हैं.
लाइसेंसी होल्डर हर दिन दुकान का सैनिटाइज करेंगे. दुकानदार और ग्राहक दोनों के लिए मास्क का उपयोग भी अनिवार्य है. कतार में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करना होगा.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)