झारखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 42 मामले सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना संक्रमण का यह सबसे बड़ा मामला है. अधिकतर बाहर से लौटे प्रवासी मजदूर हैं. 42 लोगों में से सिर्फ गढ़वा से 18सब पॉजिटिव केस हैं.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 290 हो गई है.
गढ़वा के अलावा कोडरमा में 5 और जमशेदपुर में 9, गिरिडीह और कोडरमा से 5-5 हजारीबाग, सरायकेला, गुमला, चतरा,धनबाद और गुमला से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई.
खबरों के मुताबिक संक्रमण के अधिकतर मामले दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों में मिले हैं. लिहाजा संबंधित जिलों को एहतियात बरतने को कहा गया है. साथ ही ट्रेसिंग पर जोर देने को कहा गया है.
गढ़वा, जमशेदपुर, कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में अब जो मामले सामने आ रहे हैं, वे प्रवासी मजदूरों से ही जुड़े हैं. कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है.
गिरिडीह जो मामले सामने आए हैं, वे जमुआ प्रखंड के हैं. गिरिडीह के सिविल सार्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. दो मरीज हाल ही में सूरत से लौटे थे.
जमशेदपुर के 5 संक्रमितों में से 3 दिल्ली से लौटे हैं. इसके अलावा दो एमजीएम के क्वारंटाइन सेंटर में थे. इनमें एक मुंबई से लौटा था और एक व्यक्ति की बेंगलुरु की ट्रैवल हिस्ट्री है.
इस बीच रांची से फिर अच्छी खबर है. यहां और 2 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गए हैं. आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 12 ही एक्टिव केस रह गए हैं.
अब तक रांची जिले में कुल कोरोना संक्रमण के अब तक 105 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 91 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इनमें एक मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत से पहले जबकि दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव आई थी.
झारखंड में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 290 है, इसमें 158 सक्रिय मामले और 129 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
— PublicBol News (@publicbolnews) May 21, 2020
#COVID19 #Jharkhand #Corona #CoronaUpdates pic.twitter.com/TPvfmviWcO
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)