झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इसके जरिए देश के सुदूर इलाकों में फंसे झारखंडी मजदूरों को वापस लाने के लिए हवाई जहाज चलाने की अनुमति मांगी है.
इससे पहले 12 मई को राज्य के मुख्य सचिव ने भी केंद्रीय गृह सचिव को इस बाबत पत्र भेजा था. हेमंत सोरेन ने कहा है कि लद्दाख के सुदूरवर्ती इलाकों में झारखंड के करीब 200 प्रवासी मजदूर फंसे हैं.
इसके अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों में करीब 450 श्रमिक अब भी फंसे हुए हैं, जिन्हें ट्रेन या बस से लाना फिलहाल संभव नहीं है. इसलिए गृह मंत्रालय राज्य के श्रमिकों को सम्मान पूर्वक लाने की अनुमति प्रदान करें.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि लेह और उत्तर पूर्वी राज्यों से चार्टर प्लेन चलाने की अनुमति देना चाहेंगे.
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren writes to Home Minister Amit Shah, seeking permission to operate chartered flights to Leh & North-Eastern states to bring back 'distressed workers' to the state.
— ANI (@ANI) May 21, 2020
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को बताया है कि अब तक डेढ़ लाख प्रवासी मजदूर, छात्र और अन्य लोग झारखंड लौट सके हैं.
गौरतलब है कि दूसरे राज्यों में फंसे 6 लाख 85 हजार लोगों ने झारखंड लौटने के लिए निंबधन कराया है. जबकि बिना निबंधन के भी हजारों लोग अपने बूते विभिन्न माध्यमों (सड़क मार्ग) से झारखंड लौट रहे हैं.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)