पीएम केयर्स फंड को लेकर कथित तौर पर कांग्रेस द्वारा भ्रामक ट्वीट किए जाने के आरोप में कर्नाटक के शिवमोगा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाएफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
खबरोंके मुताबिक शिवमोगा जिले स्थित सागर टाउन पुलिस स्टेशन में प्रवीण केवी नाम के एक व्यक्ति द्वारा निजी शिकायत दर्ज की गई है. प्रवीण एक वकील हैं.
प्रवीण का आरोप है कि आईएनसी (इंडियन नेशनल कांग्रेस) ट्विटर हैंडल ने 11 मई को एक ट्वीट किया था जिसमें पीएम केयर्स फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है.
They called PMCARES fund a fraud. They said on their twitter that it is not being used for public & that PM is going on foreign trips using this fund. These are rumours against govt in #COVID19 situation, so I filed a complaint (against Sonia Gandhi): KV Praveen Kumar, Advocate https://t.co/ZmmYpRsENI pic.twitter.com/bzo2WkvuYx
— ANI (@ANI) May 21, 2020
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, 'भाजपा की हर योजना की तरह पीएम केयर्स फंड में भी गोपनीयता बरकरार रखी जा रही है। क्या पीएम केयर्स फंड में चंदा देने वाले देशवासियों को इसके उपयोग के बारे में जानकारी नहीं होनी चाहिए?'
शिकायत के जरिए प्रवीण ने सोनिया गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है. जबकि पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें: जब वेद मंत्रों के उच्चारण से गुमनाम और भटकती जिंदगी को पटरी मिली
शिकायत में कहा गया है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस ने @INCIndia ट्विटर हैंडल से 11 मई को 5-6 ट्वीट किए गए.
ट्वीट में आरोप लगाया गया कि पीएम केयर्स फंड्स में योगदान किए गए पैसे का पीएम मोदी दुरुपयोग कर रहे हैं और इसका निजी इस्तेमाल के लिए कर रहे हैं. वे (कांग्रेस वाले) "पीएम केयर फ्रॉड" का टर्म दिया है.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)