चेन्नई स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) में भर्ती झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में लगातार सुधार है. अब व उठने- बैठने लगे हैं और बातचीत भी बढ़िया से कर पा रहे हैं.
उनके परिजनों ने चेन्नई जाकर हाल चाल लिया है. शिक्षा मत्री की पत्नी बेबी देवी अपनी तीनों पुत्रियों के साथ चेन्नई एमजीएम पहुंची हैं.
उनके साथ भतीजा प्रदीप महतो, दिवाकर महतो व अजय कुमार महतो सहित मंत्री के दामाद भी हैं.
परिजनों से मिलकर मंत्री खुश हुए और क्षेत्र के अलावा घर के लोगों का हाल चाल जाना.
बातचीत के दौरान मंत्री कुछ पलों के लिए भावुक भी हुए.
इसे भी पढ़ें: पलामू के बेतला नेशनल पार्क में हाथियों के हमले में एक पालतू हाथी 'काल भैरव' की मौत
परिजनों ने संकेत दिया है कि झारखंड में ठंड कम होने पर शिक्षा मंत्री लौटेंगे.
डॉक्टरों के अनुसार अब वे बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन परिजनों और सरकार ने उन्हें मौसम के लिहाज से कुछ दिनों तक और आराम करने की सलाह दी है.
दरअसल झारखंड में अभी सर्दी ज्यादा है और चेन्नई में कम.
गौरतलब है कि कोरोना की चपेट में आने के बाद शिक्षा मंत्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी.
रांची के रिम्स में भर्ती के बाद उन्हें मेडिका ले जाया गया.
इसके बाद एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया. चेन्नई अस्पताल में उनका फेफड़ा बदला गया है.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)