झारखंड में दुमका-देवघर मुख्य मार्ग के पुसारो पुल के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई है. दोनों नेशनल स्तर के खिलाड़ी थे. और स्कूल में पढ़ाई भी करते थे.
दोनों खिलाड़ियों की पहचान दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के फूलोपानी गांव निवासी रोहित मुर्मू और मुफस्सिल थाना क्षेत्र का झिकटी गांव निवासी अजय हांसदा के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 16 साल थी.
दोनों युवा सोमवार को जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुशपहाड़ी गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने पहुंचे थे. फुटबॉल प्रतियोगिता के बाद कुशपहाड़ी में ही आयोजित मेला देख अहले सुबह घर लौट रहा थे.
हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़े गए. जबकि ट्रक पलटकर पुल के नीचे जा गिरा. इससे पहले दोनों युवकों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव के लोगों ने मुआवजा के लिए दुमका-भागलपुर पथ को जाम कर दिया. बाद में पुलिस और प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके घर वालों को सौंप दिया है.
अजय हांसदा अब तक तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले चुके थे. वे वर्ष 2017, 2018 एसजेएफआई और 2019 में सुब्रतो मुखर्जी राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके थे. वहीं रोहित मुर्मू एक बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुका है.
रोहित आर एल सर्राफ, देवघर का वर्ग 10 का छात्र थे. जबकि व अजय श्रीलीलानंद पागल बाबा, देवघर में कक्षा नवम के छात्र थे. दोनों देवघर में छात्रवास में रह पढा़ई करते थे. दोनों के पिता किसान हैं.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)