झारखंड में कोयला नगरी धनबाद में बीजेपी नेता सतीश सिंह की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है. यह घटना बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में विकास नगर छठ तालाब के पास हुई.
36 साल के सतीश भाजपा केंदुआ मंडल के उपाध्यक्ष थे. साथ ही बीजेपी के विधायक राज सिन्हा के नजदीकी भी थे.
दोपहर करीब तीन बजे बैंक मोड़-मटकुरिया मुख्य सड़क पर बोलेरो से उतर कर वे पैदल ही विकास नगर छठ तालाब से पहले स्थित श्रीहरि रेजीडेंसी में एक पररिचित से मिलने उनके फ्लैट जा रहे थे.
पीछे से बाइक से आए दो हमलावरों ने उनकी गर्दन में गोली मारी और छठ तालाब की तरफ भाग गए. सतीश सिंह को गोली मारने की वारदात सड़क की दूसरी छोर पर स्थित ऑटो पार्ट्स की एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
धनबाद में अपराधियों ने #भाजपा नेता सतीश सिंह की गोली मार कर हत्या की, पूरी घटना की तस्वीर #सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई @JharkhandPolice @spdhanbad pic.twitter.com/GdtJ5bEmS9
— DD News Jharkhand (@rnuddkranchi) August 19, 2020
सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
फायरिंग के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. आनन-फानन में स्थानीय लोग बीजेपी नेता को लेकर पीएमसीएच पहुंचे. पीएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच विधायक राज सिन्हा और बीजेपी के कई नेता भी अस्पताल पहुंचे.
धनबाद के महुदा मंडल उपाध्यक्ष सतीश सिंह जी की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना अत्यंत दुखद है,इस घटना की जितनी भी भत्सना की जाए कम है.@BJP4Jharkhand दिवंगत परिवार के साथ सदैव खड़ी है.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) August 19, 2020
आखिर @HemantSorenJMM सरकार में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?
इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने घटना की निंदा की है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
सतीश मुख्य रूप से बीसीसीएल के खैरा और एक अन्य आउटसोर्सिंग का काम देखते थे. इसके अलावा जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार से भी जुड़े थे.
पुलिस को आशंका है कि आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है. सिटी एसपी रामकुमार का कहना है कि पुलिस कई पहलू पर जांच कर रही है. जल्दी ही खुलासा किया जाएगा.
कोरोना जांच के बाद पोस्टमॉर्टम
सतीश सिंह के मृत्यु के फौरन बाद शव से स्वाब लिया गया. करीब डेढ़ घंटे में कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई.
शाम करीब पांच बजे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया. सतीश शादीशुदा थे. उनकी एक बेटी है. बड़े भाई ठेकेदार हैं. उनके पिता नागेंद्र बीसीसीएल कर्मी थे.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)