झारखंड में बोकोरो जिले के पिंड्राजोर थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर मस्जिद में नमाज के लिए सौ से ज्यादा लोग जुटे थे. गश्ती पर निकली पुलिस को इसकी जानकारी मिलने पर लोगों को रोका गया. इस बीच भीड़ में से पथराव कर दिया गया. पुलिस पेट्रोलिंग कार के शीशे भी तोड़ डाले.
इससे पहले पुलिस ने सौ से ज्यादा की संख्या में जुटे लोगों को लॉकडाउन का वाला दिया. पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करना ठीक नहीं होगा. लोग अपने घरों में नमाज अदा करें
इस बाबत प्रशासन ने पहले ही निर्देश जारी किए हैं. बातचीत के दौरान पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. कई पुलिस वालों को भीड़ ने घेर लिया. देखते ही देखते विरोध, हिंसक रूप पकड़ने लगा.
माहौल बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया . चास एसडीपीओ भगवान दास और चास बीडीओ संजय शांडिल्य भी मौके पर पहुंच चुके हैं. असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने कहा है कि हालात नियंत्रण में है. लेकिन गश्ती जारी है. आसपास के इलाके में भी पुलिस की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें: 'महाभारत' में इंद्र का किरदार निभाने वाले अभिनेता के पास दवा और खाने का पैसा भी नहीं
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)