भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पहले चरण के मतदान से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है. 65 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा अकेले दम पर झारखंड में सरकार बनाएगी.
कोल्हान में अलग- अलग सीटों पर प्रचार कर रहे धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में जिस प्रकार विकास के कार्य हुए हैं, उससे सभी समूह और वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के प्रति भरोसे का संबंध बना है. जबकि प्रतिद्वंदी पार्टियां समाज में डर और भय पैदा कर रहे हैं. उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है.
उन्होंने कहा कि अस्थिर सरकार से गरीबों का बहुत नुकसान होता है. 5 साल की स्थिर रघुवर दास की सरकार को केंद्र सरकार से भी पर्याप्त वित्तीय सहायता मिली. इसलिए विकास के ढेर सारे काम हुए. झारखंड और भी विकास का हकदार है इसलिए फिर एक बार स्थिर सरकार बनानी होगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''साल 2022 तक सबके सिर पर पक्का मकान होगा. घर-घर पीने का शुद्ध पानी स्वास्थ्य की और उत्तम व्यवस्था होगी. इसलिए हम जनता से डबल इंजन की सरकार का निवेदन कर रहे हैं. कोल्हान उड़िया भाषियों की पट्टी है. उड़िया समाज के लोग भाजपा के साथ हैं''
आजसू के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तक आजसू हमारे गठबंधन का हिस्सा थी विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रहे हैं कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट भी हो रही है सुदेश हमारे मित्र हैं और भाई जैसे हैं.
उन्होंने कहा नक्सलवाद को समाप्त करने में सरकार ने बहुत हद तक सफलता पाई है. नक्सलियों का बहिष्कार कर लोगों ने पहले चरण में बढ़ चढ़ कर वोट दिए हैं नक्सलियों के दिन अब लद रहे हैं.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)