झारखंड में नदियों- तालाबों में छठ करने की इजाजत के सवाल पर भाजपा द्वारा हेमंत सरकार की घेराबंदी करने और तुष्टिकरण का आरोप लगाने के बाद मौका ताड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है.
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टचार्य ने दो तस्वीरें दिखाते हुए कहा है कि लोगों को उकसाने के लिए तालाब में हेल (खड़े) कर विरोध प्रदर्शन करने वाले रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल के पैर तक छठ में नहीं भीगे.
जेएमएम नेता ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी विधायकों की तस्वीरें दिखाई. जिसमें वे अपने घरों पर ही छठ मनाते दिख रहे हैं.
महापर्व छठ के शुभावसर पर परिवार के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया..@navinjaiswal4 pic.twitter.com/qrznNKYIwb
— Varun Kumar BJP - Moon (@VarunKumarBJP) November 20, 2020
इसके साथ ही झामुमो महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों ने मास्क तक नहीं लगाए हैं और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते दिख रहे हैं.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए एहतियातन नदियों- तालाबों, डैम में छठ के आयोजन पर रोक लगाई थी. लेकिन भाजपा ने सरकार पर तुष्टिकरण और राजनीति करने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के सहयोग से गुपकार संगठन के लोग देश को अलगाव में झोंक रहे हैं : नित्यानंद राय
झामुमो नेता ने आरोप लगाया, ''भाजपा के नेता सांप्रदायिक माहौल तैयार करने के लिए नदी- तालाब में हेल गए. लेकिन खुद घाट के लिए नहीं निकले. आप (बीजेपी नेता) खुद सुरक्षित होकर घर में छठ मनाइए और दूसरे को उकसाइए. ये बोलती तस्वीरें हैं. उनके पैर तक नहीं भीगे.''
सुप्रियो भट्टचार्य ने भाजपा से सवाल भी पूछा, ''क्या चाहते हैं कि दस महीने से राज्य में अमन चैन है, वह खत्म हो जाए. जब लोगों ने छठ में भाजपा वालों बातें नहीं मानी. तो अब धारा 370 सीएए का मामला उठा रहे हैं. अजीब स्थिति है. एक दिन के लिए बाज नहीं आ रहे.''
गौरतलब है कि बीते रविवार, 15 नवंबर की रात झारखंड सरकार के गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर इस साल नदियों, तालाबों, घाटों में लोक आस्था के महापर्व छठ करने पर मना किया था. इसके बाद सरकार को चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ा.
भाजपा ने भी इस मामले में सरकार पर खूब हमला बोला. इसी सिलसिले में 16 नवंबर को भाजपा के सांसद संजय सेठ विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने डोरंडा के बटन तालाब में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया था.
हालांकि चौतरफा विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन बदलते हुए मंगलवार शाम कुछ आवश्यक शर्तों के साथ नदियों- तालाबों में छठ महापर्व की इजाजत दी.
आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिनों का महापर्व संपन्न हो गया.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)