बिहार विधानसभा के लिए स्पीकर का चुनाव बुधवार 25 नवंबर को होगा. बीजेपी ने विधायक विजय सिन्हा को स्पीकर पद के लिए एनडीए कोटा से खड़ा किया है. इस बीच राजद ने अवधबिहारी चौधरी का नामांकन दाखिल कराकर स्पीकर पद के चुनाव को रोचक बना दिया है.
आज बिहार विधानसभा सचिव के पास विस अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिन्हा जी का नामांकन पत्र दायर किया। इस दौरान एनडीए के प्रमुख नेतागण उपस्थित रहें।@BJP4Bihar @renu_bjp @sanjay_saraogi pic.twitter.com/lXmKAMAdmF
— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) November 24, 2020
हालांकि संख्या बल के आधार पर विजय कुमार सिन्हा का स्पीकर चुना जाना तय माना जा रहा है. विजय कुमार सिन्हा लखीसराय के विधायक है. इधर महागठबंधन ने अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
आज तेजस्वी यादव खुद चौधरी का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे. चौधरी सिवान से विधायक हैं और राजद में वरिष्ठ विधायकों में उनकी गिनती होती है.
सिवान के लोकप्रिय विधायक श्री अवध बिहारी चौधरी जी को विधानसभा के स्पीकर के लिये महागठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया।सिवान ज़िले को ये सम्मान देने के लिए आदरणीय तेजस्वी जी को धन्यवाद। pic.twitter.com/yFbW2DgrlK
— RJD Siwan (@Siwan_Rjd) November 24, 2020
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है, हमलोगों को पूरा विश्वास है कि जीत हमारी होगी. जबकि भाजपा एनडीए उम्मीदवार की जीत को लेकर बिल्कुल आश्वस्त है.
243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल है. एनडीए विधायकों की संख्या 125 है. जबकि राजद गठबंधन के पास 110 विधायक हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंडः निलंबित एडीजी अनुराग गुप्ता पर भ्रष्टाचार का मामला चलाने की सरकार ने दी मंजूरी
इसके अलावा एआईएमआईएम के खाते में पांच विधायक लोजपा के पास एक सीट है. एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)