झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बोकारो जिले के नवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाषचंद दास को बीस हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्ता किया है.
यह कार्रवाई धनबाद एसीबी की टीम ने की है. एसीबी की टीम बीडीओ को अपने साथ लेकर चली गई है.
नवाडीह के बीडीओ फिलहाल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के भी प्रभार में हैं. आपूर्ति पदाधिकारी की हैसियत में ही उन्होंने एक महिला डीलर का निलंबन रद्द करने के लिए घूस मांगे थे.
बीडीओ सह बीएसओ को घूस के पैसे दिलाने में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले एक अन्य डीलर सचिन कुमार महतो को भी गिरफ्तार किया गया है.
बीडीओ सह बीएसओ पर महिला विकास समिति जन वितरण प्रणाली की संचालिका खेमिया देवी से निलंबन रद्द करने के एवज में 50 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें: याद किए जा रहे धरती आबा बिरसा मुंडा और 21वें बरस में दाखिल होता झारखंड
इस प्रखंड की सुरही पंचायत अंतर्गत आहारडीह सोखा टोला निवासी खेमिया देवी, पति गिरधारी महतो की पीडीएस दुकान निलंबित कर दी गई है. इसकी जांच का जिम्मा बीडीओ सह एमओ दास को मिला था.
खमिया देवी को अनाज वितरण नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया था.
परेशान महिला ने रिश्वत मांगे जाने के बाद इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो(एसीबी) में की. इसके बाद एसीबी द्वारा शिकायत की जांच की गई. जांच में ये मामला सही पाया गया.
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. आज इसी क्रम में बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सहयोगी राशन डीलर के साथ बीस हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया गया.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)