झारखंड की राजधानी रांची स्थित दीपाटोली आर्मी कैंप में पदस्थापित जवान देशपाल अठावले को गिरफ्तार कर लिया गया है. अठावले पर पत्नी की हत्या का आरोप है. देशपाल महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लातुर का रहने वाला है. आज रांची पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है.
इस मामले में रांची के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोप है कि बीते एक अगस्त को अठावले ने पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था. जबकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी थी.
देशपाल कैंट के अंदर आर्मी के स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं. एक अगस्त की देर रात अठावले ने अपनी पत्नी मनीषा से झगड़ा के बाद गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी थी. बाद में चाकू से जख्म भी कर दिए थे. इससे पहले पत्नी को लात-घूसों से मारा भी थ. इसके बाद शव को बेड के नीचे डालकर सुबह के समय फरार हो गया था.
जाते-जाते बच्चों से उसने कहा था कि बेटा सुबह दस बजे तक घटना के बारे में किसी को नहीं बताना, वरना पापा को जेल हो जाएगा. इस दौरान 11 वर्ष की बेटी और आठ वर्ष का बेटा रोता रहा. इसके बाद अगल- बगल रहने वाले सेना के जवानों को जानकारी मिली. तब अधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इससे पहले मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई थी. फिंगर प्रिंट के सैंपल भी इकट्ठे किए गए. साथ ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन शुरू की. इसी सिलसिले में पुलिस ने मनीषा के घर वालों यानी अठावले के ससुराल वालों से भी पूछताछ की थी.
पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की तो पता चला कि मम्मी-पापा (देशपाल व मनीषा) अक्सर झगड़ा करते थे. गुरुवार की रात भी झगड़ा हुआ था. हालांकि वजहों के बारे में बच्चे कुछ नहीं बता सके. हाल ही में अठावले छुट्टी बिताकर रांची लौटे थे. इसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)