राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना मरीज ने खुदकुशी कर ली है.
यह मरीज मूल तौर पर गढ़वा जिले के टंडवा का रहने वाला है. उसे चार अगस्त को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था.
इससे पहले लोहरदगा और रामगढ़ के कोविड वार्ड में एक- एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के जान देने की घटना सामने आई है. लगातार होते इन घटना से कई सवाल भी उठने लगे हैं.
रिम्स में ही बाथरूम में गिरकर दो मरीजों की मौत की खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. इन मामलों में जांच भी बैठी है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हैं. अभी उनका इलाज इसी रिम्स में चल रहा है.
तड़के सुबह
खबरों के मुताबिक ट्रामा सेंटर के बाहर सीढ़ी की रेलिंग के सहारे फांसी लगाकर उसने तड़के सुबह जान दे दी. कोरोना मरीज के जान देने की घटना से कोविड वार्ड में हड़कंप मचा है.
सुबह कोविड वार्ड के अन्य मरीजों ने उसे झूलते हुए देखा, तो सभी ने शोर मचाया. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने बरियातू पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया. युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शव को नीचे उतारने में विशेष एहतियात बरता गया.
घटना की जानकारी टंडवा स्थित परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.
हालांकि पुलिस और रिम्स के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से तनाव में या घबरा कर युवक ने आत्महत्या कर ली है.
पुलिस जांच में जुटी है. सात ही युवक के परिजनों के रांची पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.
रामगढ़ के कोविड वार्ड
बीते 15 अगस्त को रामगढ़ के नईसराय स्थित कोविड अस्पताल 9सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय) की छत से कूदकर कोरोना पॉजिटिव एक मरीज ने खुदकुशी कर ली थी.
10 अगस्त को उसकी सैंपल जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके अगले ही दिन उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई. पत्नी का अभी इलाज चल रहा है. और पति की मौत से वो भी सदमे में हैं.
कैथा के रहने वाले इस मरीज का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अस्पताल की बदइंतजामी से बेहद परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से तोड़ा नाता
इस वीडियों के वारयल होने पर बीजेपी ने कोरोना को लेकर इलाज की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
राज्य के अलग- अलग हिस्सों में कोविड वार्ड और अस्पतालों में बदइंतजामी और मुकम्मल इलाज की कमी पर और भी वीडियो तथा तस्वीरें सामने आई है.
लोहरदगा की घटना
इससे पहले पिछले 9 जून को लोहदगा में सदर अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.
40 साल के इस प्रवासी मजदूर को मुंबई से वापसी के बाद कोरोना का लक्षण पाए जाने के बाद पहले भंडरा प्रखंड स्थित पलमी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. उसे बुखार था. बाद में कोवि़ड वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)