झारखंड के पलामू में पोस्ते की अवैध खेती में जुटे 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मनातू थाना की पुलिस ने की है.
मनातू के सुदूर और उग्रवाद प्रभावित डुमरी पंचायत के बड़की नागद और छोटकी नागद में दो दिनों पहले पुलिस ने कम से कम दस एकड़ में लगी फसलों को नष्ट किया था.
इसके बाद पुलिस ने खेती में जुटे ग्रामीणों की पहचान की.
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अफीम के धंधे और पोस्ते की खेती में जुटे लोगों के बीच हड़कंप है.
दरअसल पोस्ते की खेती अफीम बनाने के लिए की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से भूपिदंर सिंह मान ने खुद को अलग किया
झारखंड के उग्रवाद प्रभावित और पहाड़ों, जंगलों के इलाके में पोस्ते की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.
अफीम वाले पोस्ते के फूल लाल अथवा हलके बैंगनी रंग के, या सफेद, होते हैं. फल, जिसे 'डोडा' कहते हैं, चिकना और अंडाकार होता है.
पुलिस इस खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी करती रही है.
मनातू के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर एक छापेमारी दल गठित कर 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि रैयती और वन विभाग की जमीन पर पोस्ते की खेती की जा रही थी.
उन्होंने कहा है कि पोस्ते की खेती के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
जिन 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रतेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, ललन भुइंया, गोपाल सिंह, विश्वनाथ भुइंया, महेंद्र सिंह, बसंत सिंह उर्फ बसंत कुमार सिंह, रामलाल सिंह, रमेश सिंह, अरविंद सिंह, प्यारी भुइंया, प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, रहिंद्र सिंह, विशेष मिस्त्री, बरजु सिंह, संयोग भुइंया, अशोक सिंह, नवल सिंह, मनोज सिंह, लालधारी सिंह,बासदेव सिंह, बुधन, योगेंदर सिंह, अजित सिंह, रामजतन यादव, बाबूलाल यादव उर्फ उपेंद्र यादव शामिल हैं.
चतरा में अफीम बरामद
उधर चतरा पुलिस ने एक अफीम तस्कर राम प्रवेश साव उर्फ रामू साव को गिरफ्तार किया है.
उसके पास से 24 किलो 480 ग्रम अफीम भी बरामद किया गया है.
पुलिस का कहना है कि बाजार में अफीम की कीमत 25 लाख हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: पतरातू डैम में मिली हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा की लाश, हाथ-पैर बंधे थे
रामू साव को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हाल के दिनों में चतरा पुलिस ने अफीम के धंधे और पोस्ते की खेती के खिलाफ अलग- अलग जगहों पर लगातार कार्रवाई की है.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)