, पार्टी इसी महीने सामूहिक केंद्रीय महासभा करती आई है. मनोहरपुर, ओडिशा से पार्टी के नेता चले आए हैं.
पिछेल साल का लेखा जोखा रखा है. पार्टी का काम सिर्फ चुनाव नहीं लड़ना होता है.
इस राज्य के उदय का मुख्य कार्यकर्ता जिस पार्टी का अध्यक्ष हो,
सपना बड़ा रखना चाहिए. प्रदेश आपका है. सभी लोगों के विषयों तक पहुंचने का दायित्व हम पर है. 12 लाख लोगों का जनमत मिला है. 13 जगह पर दूसरे जगह पर 17 जगह तीसरे पर रहे.
12 जिसे मिला 28 जिसे मिले वह गद्दी पर है. गठबंधन में जाते तो आंकड़ा बदल जाता.
इसे भी पढ़ें: झारखंडः 2019 में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 और साल 2020 में 14 नक्सली मारे गए
मेरे लिए कैर्यकर्ता प्राथमिका है. कार्यकर्ता की भावना का सम्मान किया. पार्टी के बारे सोच को बदलना होगा. राज्य के फलक पर आपका चेहरा कहीं नहीं है.
कोई राजनीतिक चेहरा तैयार नहीं हो पाया. दूसरा निर्मल महतो, विनोद महतो, नीलांबर- पीतांबर, सिदो कानू क्यों नहीं. आप लीडर तैयार करिए.
लीडर जब तक तैयार नहीं कीजिएगा राजनीति में टिक नहीं बन पाएंगे. अच्छा घर सिर्फ मायने नहीं रखता. अच्छा घर चलाने वाला होना चाहिए.
पार्टी को पूरी प्रवृति बदलना होगा. नई पीढ़ी के नजदीक जाने की जरूरत है. संथाल का लीडर का सोच नहीं बदला. 70 के काल से जिंदाबाद चल रहा है. सभी स्वरूप में रह चुके हैं. जनता को क्या कुछ दिया है. इस पार्टी से झारखंड को सिवाय बदनामी क्या मिला है.
आप किसे के फॉओर हो सकते हैं, पर राजनीति को फॉलो करना कठिन है. क्यों कोई हावी हो जाता है. आप क्यों नहीं. नेता अपना मूल्यांकन करना होगा. आजसू पराटी में दमखम है.
मेरी लड़ाई छोटी और टुकड़े टुकड़े की नहीं है. हमलोग बहस के लिए तैयार हैं. सब चीज बदलता है. हमलोग बदलेंगे. गांव की सरकार मेरी सोच नहीं है. हालात को लेकर है.
देवघर जिले में आपका नेतृत्व है क्या. प्रशासन का नेतृत्व चल रहा है. ये जो मंत्री बने थे. तुष्टिकरण का हिस्सा थे. प्रदेश की सेवा करेंगे इसके लिए मंत्री नहीं बनाया था. अल्पसंख्यक मंत्री बनाकर दायरे में रखा गया था. कुछलोग इसे लेकर खुश रहते हैं, जमात के लिए खुश रहते हैं.
गंगा जी सेवा देने के लिए आए हैं. गंगा के तौर पर सेवक बना है. अभी मेहनत करने की जरूरत है. पब्लिक की सेवा करना है.
प्रदेश भर में तय किया है कि 22 जून तक सभी ईकाई को मजबूत करेंगे. एक लाख सक्रिय सदस्य (पदेन पदाधिकारी) और दस लाख साधारण सदस्य बनाएंगे. फरवरी में यह अभियान शुरू करेंगे.
दो लीटर पर चरित्र का कार्यकर्ता नहीं चलेगा. 20-22 वाले लड़के पार्टी और राज्य के प्रति नहीं, दो लीटर पर निर्णय लेते हैं. कमजोर कड़ी है.
राज्य को बदलो और काम करो. हजारों की भीड़ नहीं, दस इनामदार कार्यकर्ता से काम करिए. गिव एंड टेक पॉलिटिक्स से बाहर आओ. प्रदेश में सत्ता तक जाने से ज्यादा जरूरी है सुझे कार्यकर्ता बनना.
इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में रांची में किसान पड़ाव, जमशेदपुर में मार्च, गूंज रहे नारे
गांव की सरकार का मतलब पब्लिक को अुभव हो मेरी सरकार है. नेता दिल में बैठा होना चाहिए. जल, जंगल, जमीन की बात करने वाला यह बता दे आपके राज्य में कौन लूट रहा है. दोहन कौन कर रहा बता दो.
खजानी खाली है, तो राजस्व आपके खजाने में जा रहा है. साढ़े सात लाख लोगों को रोजगार दिए क्या
ंबंगाल में पंचाय बहुत मजबूत है. पंचायत चुनाव यहां पीछे हैं.
सारा विभाग अपने पास है. मुख्यमंत्री के पास. काम करने का अवसर देते.
लीडर अच्छा आेगा. नेतृत्व अच्छा मिलेगा. राजनीति वैसे ही चल रही है. मधुपुर के लिए लड़िए. ये चिरत्र को बदलिए. मधुपुर में गांव स्तर पर पार्टी को मजबूत करिए. चाहने वाले बहुत हैं. पर वोट में बदलिए.
कार्यकर्ता पहले बनो, लीडर बाद में बनो. पद इलिए नहीं कि पोस्टर आपका लगेगा चेयर मेरे बगल में लगेगा. एमटी राजा पब्िलक के बीच घुसे रहते हैं. सुविधा को हावी होने दिए तो चरित्र पर हावी हो जाएगा.
देवघर मेहनत से काम करे. गंगा साफ दिल का लीडर है. छल कपट नहीं आता. चारसाल जोतने का काम करेंगे. जेएमएम ने संताल में जो भऱ्म फेला कर रखा है उसे तोड़ेंगे.
गंगा अपने स्तर पर तैयारी करे, आप पंचायत जिप का तैयारी करिए. वजूद रहेगा, तब ना पूछेगा. दृश्य को बदलेंगे. मेरा पूूरा जोर गंगा को स्थापित करना है. देवभूमि को पवित्र बनाना है.सबको जोड़ना होगा.
(आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)